नवादा, जनवरी 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रवण नक्षत्र और शिववास योग के साथ ही दुर्लभ त्रिवेणी योग में श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की। विधि-विधान से पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने दान-दक्षिणा कर पुण्यलाभ भी पाया। इस बीच, नवादा जिले के विभिन्न प्रखंडों से अनेक श्रद्धालु विभिन्न पुण्यधाम के लिए रवाना हुए हैं, जिन्होंने पवित्र डुबकी लगायी। उल्लेखनीय है कि कुंभ और संगम स्नान का विशेष महत्व रहने के कारण जिले से अनेक श्रद्धालु प्रयागराज संगम या कुंभ स्थलों पर स्नान के लिए रवाना हुए हैं। मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का शुभ ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:25 बजे से 6:19 बजे तक रहा। इसी शुभ मुहूर्त में उन श्रद्धालुओं ने भी डुबकी लगायी, जो कहीं बाहर नहीं जा सके थे और घर पर रह कर अथवा समीपस्थ किसी पवित्र नदी...