संभल, जनवरी 30 -- मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार को राजघाट, नरौरा घाट, हरिबाबा बांध, सिसौना डांडा और साधुमणि घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ की कामना की। वहीं, घाटों पर पंडा-पुरोहितों को दान देकर धर्म-कर्म का पालन किया। प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ जैसी घटनाओं से सीख लेते हुए प्रशासन ने इस बार खास सतर्कता बरती। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने खुद राजघाट बबराला का निरीक्षण किया और सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए। घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मौनी अमावस्या पर बुधवार को भोर होते ही श्रद्धालुओं का घाटों की ओर आना शुरू हो गया। ...