बेगुसराय, जनवरी 29 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार को सिमरिया गंगानदी तट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सिमरिया धाम स्थित विभिन्न आश्रमों व मंदिरों में पूजा-अर्चना कर साधु-संतों से आशिर्वाद लिया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम, रामजानकी आश्रम, सदाशिव आश्रम, पगला बाबा आश्रम, संत कबीर आश्रम समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य भी किये। दूसरी ओर मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार की अहले सुबह से ही रेलमार्ग, सड़क मार्ग के अलावे टेम्पू, ई रिक्सा, पैदल, साइकिल व बाइक से भी सिमरिया गंगातट पहुंच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्न...