भभुआ, जनवरी 29 -- मां मुंडेश्वरी की हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा कर मंदिर की परिक्रमा की मंदिरों, ठाकुरबाड़ी, धार्मिक स्थलों पर सुबह से उमड़ रही थी भीड़ (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने जिले के विभिन्न सरोवरों में डुबकी लगा मंदिरों व ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना की। सबसे ज्यादा भीड़ भगवानपुर प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम परिसर में दिखी। माता रानी का दर्शन पूजन करने के लिए काफी भक्त जुटे थे। पूजा के बाद मंदिर की परिक्रमा, नारिल की बली व हवन करते भी देखे गए। सुबह से ही धार्मिक स्थलों पर मंदिरों में भीड़ लगी थी। दोपहर तक श्रद्धालु आते-जाते रहे। कुछ मंदिरों में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। स्नान के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए पुरोहितों को दान दिया गया। कई श्रद्धालुओं ने स्नान करने तक मौन धारण किए...