छपरा, फरवरी 21 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के मौना-सांढा रोड के व्यवसायियों को इस बार जल जमाव नहीं झेलना पड़ेगा। आपके लोकप्रिय हिंदुस्तान अखबार में बोले छपरा अभियान के तहत व्यवसायियों से जुड़ी समस्या की खबर शुक्रवार 21 फरवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया । इस पर नगर प्रशासन ने संज्ञान लिया और पंप सेट लगाकर खनुआ नाला की सफाई शुरू कर दी। इस नाले की सफाई शुरू हो जाने से विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र का नाले का पानी खनुआ नाले में निर्बाध रूप से पास कर सकेगा। इससे व्यावसायिक क्षेत्र में जल जमाव की समस्या से राहत मिलेगी। व्यावसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने भी व्यवसायियों की समस्या पर अपना विचार रखे थे। इस नाले की पोकलेन से सफाई की व्यापक आवश्यकता है । इसी आलोक में नगर निगम ने इस सफाई अभियान को मूर्त रूप देने का काम किया गया है। ...