हाजीपुर, नवम्बर 14 -- पटेढ़ी बेलसर,संवाद सूत्र। बेलसर थाना क्षेत्र के मौना मलंग स्थान स्थित दुर्गा मंदिर से अज्ञात चोरों ने कीमती आभूषण समेत दान पेटिका से हजारों रुपये की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने बीती रात मंदिर का ताला तोड़कर माता का सोने एवं चांदी का मुकुट, हार, बाली सहित अन्य आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार की सुबह जब पूजा-अर्चना करने जब पुजारी पहुंचे तो सभी कीमती सामान गायब मिले। उनके द्वारा स्थानीय लोगों को चोरी की घटना की जानकारी दी गयी। पूजा कमिटी के अध्यक्ष एवं ग्रामीण वीरेंद्र राय ने पुलिस को लिखित शिकायत की है। ग्रामीण एवं पूर्व उप प्रमुख अजित कुमार अकेला न बताया कि ग्रामीणों द्वारा माता के दरबार में काफी कपड़े एवं पैसे चढ़ाएं गये थे। उसको भी चोरों ने चोरी कर ले गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट...