रुद्रपुर, जून 30 -- खटीमा। नेपाल से घर लौटते समय कालापुल पर नहर में गिरे युवक का चौथे दिन शव बरामद हो गया है। चार दिन तक चले तलाशी अभियान में पुलिस, एसडीआरएफ और पीएसी की तैराक टीम को सोमवार को सफलता मिली। झनकईया चौकी के एसआई प्रदीप शर्मा ने बताया कि थाने से तीन किलोमीटर आगे पूरनपुर की ओर शव उतराता मिला। राहगीरों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने झनकईया थाने में सूचना दी। शाम के समय शव को नहर से निकाल लिया गया। सितारगंज के तुर्का तिसौर निवासी 25 वर्षीय फरियाद पुत्र उस्मान और इस्लामनगर खटीमा निवासी 25 वर्षीय शमशाद पुत्र पेशकार अहमद नेपाल में मजदूरी करते थे। रोज की भांति शुक्रवार को भी वह मजदूरी करने गए थे और शाम को अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। वह कालापुल पर पहुंचे थे कि हल्के मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बेरिकेटिंग से जा टकराई और ...