हमीरपुर, अप्रैल 21 -- मौदहा, संवाददाता। जनपद महोबा के थाना कबरई के ग्योड़ी निवासी युवक रविवार की दोपहर करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया। परिजन उसे सीएचसी मौदहा लाये। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई की आज बारात जानी थी। अचानक हुई इस घटना से शादी वाले घर में मातम छा गया है। कबरई थानाक्षेत्र के ग्योंड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय अंशुल पुत्र रामकुमार सिंह रविवार की दोपहर में मोबाइल फोन चार्जिंग में लगा रहा था। तभी उसका हाथ बगल में रखे फ्रिज के पिछले हिस्से में छू गया और वह करंट की चपेट में आकर अचेत हो जमीन पर गिर गया। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। अंशू के चाचा सुशील व मौसेरे भाई ऋतिक ने उसे आनन-फानन में मौदहा सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक दो भाई एक बहन थे। मृतक अंशुल के चचेरे ...