हमीरपुर, जनवरी 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा स्थित नवीन मार्केट में बीती देर रात शार्टसर्किट से लगी आग से एक ही मालिक की किराना की दो दुकानों सहित तीन दुकानें जलकर खाक हो गई। इससे करीब 22 लाख से अधिक के नुकसान की संभावना है। देर रात दमकल दस्ते ने स्थानीय लोगों की मदद से भड़कती आग पर काबू पाया। थाना पुलिस भी आग बुझाने में जुटी रही। मौदहा के उपरौस मोहल्ला निवासी मुहम्मद खालिक की बड़ा चौराहा स्थित नवीन मार्केट में सादिक ट्रेडर्स के नाम से किराना की दो दुकानें हैं। जिनमें थोक और फुटकर दोनों का काम होता है। कल रात खालिक दुकानें बंद करके अपने घर चले गए। देर रात शॉर्ट सर्किट से दोनों दुकानों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक दुकान मालिक भी अपने तमाम लोगों के साथ मौके पर पहुंच ...