हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। निकट भविष्य में मौदहा बांध में फ्लोटिंग सौर ऊर्जा का प्लांट देखने को मिलेगा। शासन की मंशा के बाद से इसकी तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक योजना का पूरा खाका नहीं खींचा गया है, लेकिन नेडा विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस सौर ऊर्जा प्लांट में 49 मेगावाट बिजली तैयार होगी। प्लांट बांध के पानी में तैरता हुआ दिखाई देगा। बुंदेलखंड क्षेत्र में यह अपने आप में पहला प्लांट होगा। प्रदेश में अभी तक दिबियापुर में फ्लोटिंग सौर ऊर्जा का प्लांट है। जबकि मौदहा बांध में निकट भविष्य में बनने वाला प्लांट बुंदेलखंड का पहला प्लांट होगा। प्लांट मौदहा बांध के पानी में तैरता हुआ दिखाई देगा। इस प्लांट से 49 मेगावाट बिजली तैयार होगी। इसे लेकर विभागों के बीच पत्राचार का दौर शुरू हो चुका है। नेडा विभाग के परियोजना प्...