बस्ती, जून 14 -- कप्तानगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। हर्रैया थानाक्षेत्र के समौड़ी कला गांव के पास मनोरमा नदी के किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर डायल 112 व हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त लक्ष्मण (50) उर्फ लच्छू पुत्र कलाऊ निवासी गंगापुर थाना हर्रैया के रूप में की गई। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मृतक लक्ष्मण के परिजनों ने बताया कि गुरुवार किसी के यहां काम करने गए थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला तो परिजनों को ऐसा लगा कि कहीं दूर कार्य करने चले ग...