शाहजहांपुर, अक्टूबर 31 -- यूपी के शाहजहांपुर में जिला कोर्ट ने चार साल पुराने मासूमों से रेप और हत्या के मामले में फैसला सुनाया है। शाहजहांपुर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिद्धू ने सात और पांच वर्षीय चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म और एक की हत्या के दोषी अनिल उर्फ चमेली (35) को फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने फैसले में लिखा है कि दोषी की गर्दन को फांसी पर तब तक लटकाया जाए जब तक कि उसकी मौत न हो जाए। कोर्ट ने दोषी पर 1,37,500 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता संजीव सिंह के तर्कों से सहमत होकर अदालत ने फांसी की सजा सुनाई। कांट के एक गांव में यह दर्दनाक घटना हुई थी। पीड़ित मासूमों के दादा ने थाना कांट में तहरीर देकर बताया था कि 22 फरवरी 2021 को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनकी एक पांच वर्ष और एक सात वर्ष की पोतियां गांव में ...