नोएडा, सितम्बर 1 -- Nikki bhati Murder: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में ससुराल में कथित तौर पर आग के हवाले की गई 26 वर्षीय निक्की भाटी की मौत के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। निक्की की मौत 21 अगस्त को हुई थी। इस मामले में निक्की की बहन कंचन की शिकायत पर पति विपिन, ससुर, सास और देवर रोहित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में लगातार नई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि इसी साल अप्रैल महीने में निक्की और कंचन ने लिखित में विपिन से एक वादा किया था, बदले में उसने भी मारपीट और गलत व्यवहार न करने की बात कही थी। पुलिस का कहना है कि जांच सिर्फ उन्हीं साक्ष्यों पर केंद्रित है जो सीधे इस केस से जुड़े हैं। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने कहा, "हम मौत के कारण की जांच कर रहे हैं और जो भी साक्ष्य प्रासंगिक होंगे उन्हें दर्ज किया जाएगा।"...