बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। जिला अस्पताल स्थित डायलिसिस विंग में शुक्रवार को बिजली कट होने पर मशीन बंद होने एक मरीज की मौत हो गई थी। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन ने सबक नहीं लिया। अब शनिवार को आरओ वॉटर सप्लाई की मोटर फुंकने से डेढ़ घंटे तक डायलिसिस मशीनें बंद रही। गनीमत रही कि इस दौरान किसी मरीज की हालत नहीं बिगड़ी। मोटर बदलने के बाद ही डायलिसिस शुरू हुई। गौरतलब है कि शुक्रवार को जिला अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस विंग में सीडीओ व अन्य अफसरों के निरीक्षण के दौरान बिजली कट हो गई। इससे डायलिसिस मशीन बंद हो गई। अफसरों ने जेनरेटर चालू कराने का कहा तो पता चला जनरेटर में तेल नहीं है। इस बीच डायलिसिस करा रहे फुलसंदा निवासी युवक सरफराज की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई थी। शनिवार सुबह तीमारदारों ने बताया कि 6 बजे से 10 ब...