गोरखपुर, नवम्बर 1 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पानी की टंकी से लटककर युवक अभिषेक भारती का शव मिलने की घटना के बाद शुक्रवार को परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर विरोध करने वालों ने उसके बेटे की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। वहीं शुक्रवार को विधायक महेंद्र पाल सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अभिषेक के पिता रामअशीष भारती और मां रीता देवी ने तहरीर देकर बताया कि एक वर्ष पहले अभिषेक का गांव की एक अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से प्रेम संबंध हो गया था। युवती की मां ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। बाद में पुलिस ने दोनों को बुलाकर कानूनी औपचारिकता पूरी की। इसके बाद अभिषेक अपनी प्रेमिका के साथ घर से बाहर रहने लगा। परिजनों का ...