कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर। बिधनू जगदीशपुर गांव में बीते छह माह से पति को तलाक देकर प्रेमी संग रह रही युवती की जहरीला पदार्थ निगलने से बीते सोमवार को हुई मौत के बाद रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह अपने बॉयफ्रेंड को निर्दोष बता रही है। उसने कहा-अगर हमको कुछ होता है, तो इन लोगों को कुछ नहीं होना चाहिए। ये लोग बिल्कुल बेकसूर हैं। छह महीने से हम अपने प्यार के साथ रह रहे हैं। अगर हम जिंदा रहे तो हमेशा अपने बॉयफ्रेंड और उसके परिवार के साथ रहेंगे। मर गए तो इनको कोई न फंसाए। हमारे मम्मी-पापा कोई नहीं हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गौरतलब है कि युवती की मौत के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया था। हालांकि बुधवार को युवती के पिता व भाई परिजनों संग घर के बाहर शव रखकर हत्...