हापुड़, अगस्त 28 -- मैं सुसाइड सिर्फ कंपनी हैड के दवाब में आकर कर रहा हूं... मैंने एक किश्त के पैसे ले लिए थे और मैं वो वापस करने के लिए बोल रहा था। तो उसने मेरे घर पर कॉल करके बता दिया। जिस कारण मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है। मोबाइल पर यह मैसेज लिखकर चिराग ने कोतवाली क्षेत्र के चमरी फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वह थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुलंदशहर के थाना बीबी नगर क्षेत्र के गांव बरकतपुर निवासी राजू त्यागी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि पुत्र चिराग करीब तीन माह पूर्व एक कंपनी बाबूगढ़ में नौकरी करता था, जिसका हैड अंकुर गर्ग है। पीड़ित के लड़के को अंकुर द्वारा काफी परेशान किया गया था। दोनों के मध्य 285...