हिन्दुस्तान टीम, जनवरी 16 -- बिहार की राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में जहानाबाद की नीट छात्रा की मौत के मामले में पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि छात्रा के अंदरूनी हिस्से सहित शरीर पर 10 से ज्यादा जगहों पर जख्म और खरोंच के निशान थे। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मौत से पहले छात्रा ने खुद को बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया था। उसे नशीला इंजेक्शन देने की भी आशंका जाहिर की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरिंदगी की बात से भी इनकार नहीं दिया गया है। दरअसल, घटना के बाद पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा था कि नशे में गिरने की वजह से छात्रा की जान चली गई होगी। इससे पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अस्पताल सूत्रों का दावा है कि जिन अस्पतालों में छात्रा का इलाज हुआ, वहां के डॉक्टर ने शरीर पर ...