हापुड़, जुलाई 3 -- यूपी के हापुड़ में बुधवार को हुए हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। हादसे से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मरने वाला व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहा है। नगर के मोहल्ला रफीक नगर निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाला दानिश बुधवार की दोपहर को अपनी पत्नी रेशमा और अन्य परिजन व बच्चों के साथ गांव मुर्शदपुर स्थित एक स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। कई घंटों तक वहां मस्ती की। घटना से पहले स्वीमिंग पूल पर पत्नी के साथ डांस करने का दानिश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में उसकी पत्नी रेशमा भी उसके साथ है। बताया गया कि इसके साथ ही उसने सेल्फी भी ली थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रुकी। वीडियो में ...