कानपुर, जनवरी 23 -- - शिकायत के बाद शुरू हुई जांच, एडीओ पंचायत ने जांचे अभिलेख सरसौल। महाराजपुर के महोली निवासी करोड़ सिंह की मौत के पहले ही मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होने का आरोप लगा बीडीओ सरसौल से शिकायत की गई है। शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है। महोली निवासी पारथ सिंह गौर ने बीडीओ सरसौल से शिकायत करते हुए बताया कि चचेरे भाई ने चाचा करोड़ सिंह का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया है। करोड़ सिंह की मौत एक जून 2021 को हुई थी। अंतिम संस्कार दो जून को हुआ था। ग्राम पंचायत से जो मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कराया गया, वह 27 मई का है। बीडीओ निशांत राय ने मामले की जांच एडीओ पंचायत अशोक सचान को सौंपी है। बीडीओ ने बताया कि शिकायत पर जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...