पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पूरनपुर, संवाददाता। ट्रक की टक्कर लगने से घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसके बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। युवक की पैंट की जेब में रखें 38 हजार रुपए चोरी हो गए। जिला अस्पताल में होश आने पर घायल ने इसके बारे में परिजनों को बताया। अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन रुपयों का पता नहीं चल सका। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव सिमरा ता. घुंघचाई के रहने वाले सुरेंद्र पुत्र मदनलाल बंडा रोड पर मौजूद एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी है। शनिवार को सुरेंद्र बाइक से खुटार हाइवे पर जा रहे थे। सिरसा चौराहे के आगे टेलीफोन एक्सचेंज के पास सुरेंद्र की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अचेत अवस्था में उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस दौरान सुरेंद्र की पैंट की जेब रखी...