पटना, फरवरी 3 -- Shakeel Ahmed Khan Son Suicide : पटना में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान के सुसाइड की खबर से सभी सन्न हैं। अयान ने सुसाइड क्यों किया? अभी इसके बारे में कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अयान की मौत की खबर सुनकर उनके दोस्त भी उनके घर पहुंचे। यहां अयान के एक दोस्त ने मीडिया से बातचीत में कई सारी बातें कही। उन्होंने कहा कि मौत से एक दिन पहले यानी सोमवार को अयान ने पार्टी भी की थी।'राहुल गांधी के पास अपनी कविता लेकर गया था' अयान के दोस्त ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथ में है। मुझसे कुछ दिन पहले ही बात हुई थी अभी। लड़का एकदम हंसमुख था। अच्छे मार्क्स आए थे और कॉलेज में भी एडमिशन हो गया था। ऐसी कोई बात नहीं थी कि वो टेंशन में था। सारे टीचर आए हुए हैं। 12वीं की परीक्षा...