एक संवाददाता, जून 25 -- बिहार में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। कभी बेहतर चिकित्सा सुविधा तो कभी व्यवस्था में लापरवाही को लेकर। इस बार भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। मामला ऐसा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौत के एक दिन पहले ही एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार किया गया है। मामला बिक्रमगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि गत 16 मई 2025 को बिक्रमगंज के धनगाई निवासी सत्यनारायण गुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सड़क हादसा बिक्रमगंज-नटवार रोड स्थित एसडीओ आवास के समीप शाम सात बजे हुई थी। घटना में घायल को उसके पुत्र विजय कुमार गुप्ता ने उसी दिन यानी 16 मई की रात नौ बजे जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। छह दिनों तक यानी...