बरियारपुर (मुंगेर), अगस्त 28 -- रील्स बनाने के चक्कर में बिहार के मुंगेर में दो दोस्तों की मौत हो गई। बरियारपुर थानाक्षेत्र के फुलकिया मोड़ की घटना है। एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया। मृतकों में शुभम कुमार(17 वर्ष) पिता मनोज चौधरी एवं आनंद कुमार (15वर्ष) पिता रंजीत सहनी कुमारपुर के रहने वाले थे। दुर्घटना में जख्मी हुए सोनू कुमार का इलाज चल रहा है। पीड़ित परिजनों के अनुसार बुधवार की सुबह पड़िया पंचायत के कुमारपुर गांव के तीन दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कल्याणपुर की तरफ मोबाइल से रील्स बनाते हुए जा रहे थे। फुलकिया मोड़ के समीप पहुंचा की सड़क पर खड़ी एक बस में टक्कर मार दी। हादसे में शुभम कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि आनंद कुमार ने मुंगेर ...