सहरसा, सितम्बर 17 -- सत्तरकटैया, एक संवाददाता। बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र में हुई आयुष आनंद की संदिग्ध मौत की जांच और मामले के उद्भेदन की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने सोमवार से सिहौल में आमरण अनशन शुरू कर दिया। मृतक आयुष आनंद के पिता संजय सिंह और मां नीतू सिंह ने इकलौते पुत्र की मौत की गुत्थी सुलझाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर स्थानीय ग्रामीण भी पहुंचे और परिवार को समर्थन देते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...