लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिलेभर में बैटरी चालित टोटो वाहनों का संचालन लोगों के लिए जहां आवागमन में सहूलियत लेकर आया है, वहीं इनकी अनियंत्रित ड्राइविंग अब जानलेवा साबित हो रही है। बिना चालक लाइसेंस के नाबालिग बच्चों और नवसिखुए चालकों द्वारा बेखौफ टोटो चलाना सड़क हादसों की बड़ी वजह बन गया है। शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने लोगों के बीच आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है। ताजा मामला लखीसराय शहर के बाजार समिति निवासी एक शिक्षक दंपति से जुड़ा है। बीते दिनों स्कूल जाते समय बाइक और टोटो की टक्कर में शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं रविवार को श्रृंगी ऋषि धाम से पूजा कर लौटते वक्त हनुमान नगर के एक युवक की भी टोटो हादसे में जान चली गई। इसी तरह 30 जुलाई की सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज से लौट रहे तीन छात्रों की मौत ...