संवाददाता, जून 4 -- मौत के ट्रांसप्लांट मामले में आरोपित डॉ.अनुष्का को बुधवार सुबह 9.05 बजे पुलिस ने जेल से निकालकर अपनी कस्टडी में ले लिया। पुलिस को डॉ.अनुष्का की 6 घंटे की ही रिमांड मिली है। इन 6 घंटों में उसे ढेर सारे काम करने हैं। डॉ.अनुष्का का मेडिकल कराने के बाद पुलिस सबूतों की तलाश करने के लिए उन्हें उनकी क्लिनिक पर लेकर जाएगी। पनकी पॉवर प्लांट में तैनात सहायक अभियंता विनीत दुबे की मौत के मामले में डॉ.अनुष्का के खिलाफ नौ मई 2025 को रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में 26 मई को डॉ.अनुष्का ने कोर्ट में सरेंडर किया था। 27 मई को विवेचक पुष्पराज सिंह ने जेल में अनुष्का का बयान दर्ज किया। इसके बाद विवेचक ने सीजेएम कोर्ट में अनुष्का का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था। यह भी पढ़ें- 5 साल से हेयर क्लीनिक चला रही थी डॉ.अनुष्का, इंज...