प्रयागराज, फरवरी 7 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या की पूर्व रात्रि संगम नोज पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के मुआवजे के दावेदारों का सत्यापन होगा। सत्यापन में देखा जाएगा कि मारे गए व्यक्ति के परिवार में मुआवाज किसको दिया जा सकता है। प्रशासनिक प्रतिनिधि और पुलिस सत्यापन कर रिपोर्ट देगी। भगदड़ में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लोग मारे गए हैं। हादसे में 30 मौतों की पुष्टि हुई है। मुआवजे को लेकर मृतक के परिवार की राज्य सरकारें सत्यापन रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को भेजेंगी। रिपोर्ट में मारे गए व्यक्ति के परिवार के जिस सदस्य का नाम होगा, उसी को मुआवजा दिया जाएगा। जिन मृतकों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो चुका है, उनके परिवार में मुआवजा लेने वालों का सत्यापन शुरू हो गया है। बिहार के गोपालगंज के दो मृतकों के परिजनों को...