नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बच्चों की शरारत कभी-कभी उन्हें सीधे मौत के दरवाजे तक ले जाती है। मगर किस्मत जब मेहरबान होती है, तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है! सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। इस वीडियो में एक बच्चा मामूली खेल-खेल में जिंदगी और मौत के बीच झूलता नजर आता है। लेकिन चमत्कार ऐसा कि वह बिना खरोंच बच निकला।पेड़ पर चढ़ा और सीधे ट्रांसफार्मर पर जा गिरा यह घटना कहां की है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वायरल वीडियो में एक बच्चा आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ता नजर आ रहा है। जैसे ही वह आम तोड़ने की कोशिश करता है, अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वह सीधे नीचे बिजली के ट्रांसफार्मर पर जा गिरता है!आग की लपटों के बीच भी जिंदा ट्रांसफार्मर से टकराते ही वहां चिंगारियां उठने लगती हैं, ...