नई दिल्ली, जनवरी 28 -- उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला इमारत ढहने से दो लड़कियों समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 14 लोगों को जिंदा निकाला गया। 'ऑस्कर पब्लिक स्कूल' के पास नई बनी यह इमारत सोमवार शाम को ढह गई थी। मलबे में दबे लोगों को निकालने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद हैरान करने वाला है। इमारत गिरने के बाद से घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चला। पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मलबे से लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाती रहीं। मलबे में दबकर साधना (17) और राधिका (7) नाम के दो नाबालिग की मौत हो गई तो मंगलवार को एक पुरुष का शव भी बरामद किया गया। एक दर्जन से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी मलबे के नीचे जाकर एक लड़की को निकालता दिख रहा है। अप...