हाजीपुर, सितम्बर 4 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा प्रखंड के तिसीओता थाना क्षेत्र के मानसिंहपुर बिझरौली पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित मुरादाबाद गांव में बीते सोमवार को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत मामले में विभागीय स्तर से की गई जांच में घटना का खुलासा किया गया है। घटना को लेकर सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जंदाहा विवेक कुमार प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते 2 सितंबर 2025 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर में मुरादाबाद निवासी मोहम्मद मुमताज की मृत्यु बिजली के पोल के अर्थिंग वाले तार जिसमें विद्युत प्रवाहित थी के संपर्क में आने से होना बताया गया था। बताया गया कि समाचार की सत्यता की जांच के लिए विभागीय टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जिसमें पाया गया कि घटनास्थल पर कोई भी विभा...