रुडकी, जून 29 -- पांच दिन पहले सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने शनिवार शाम पुलिस को तहरीर देकर लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के मांग की है। उप निरीक्षक पुनीत दनोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार गत पांच दिन पूर्व टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक हसरत पुत्र ताहिर उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको 108 सेवा के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी जहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी। साथ ही मृतक के भाई मसूद निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने पुलिस को तेहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई क...