बदायूं, फरवरी 23 -- जगवीर की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पहले मृतक जगवीर के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में तहरीर बदल दी। इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जगवीर की मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि पुलिस हिरासत के दौरान जगवीर ने जहरीला पदार्थ यानि चूहा मार दवाई का सेवन कर लिया था। इसके अलावा परिनजों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जगवीर प्रताड़ित किया। जगवीर की मौत के बाद परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया था और एक सिपाही पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। कल आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र से जगवीर को जब जिला अस्पताल रेफर किया तब सुशीला ने बताया कि उनके पति ने पुलिस चौकी में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वास्थ्य विभाग के रिका...