एटा, दिसम्बर 24 -- ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत सवा में तैनात सफाई कर्मी की मौत के महीनों बाद भी विभाग मृतक के खाते में वेतन भेज रहा है। हद तो तब हो गई जब मृतक के स्थान पर उसके आश्रित बेटे को नौकरी मिल गई। अब तक विभाग मृतक पिता और आश्रित पुत्र दोनों के नाम पर दोहरा वेतन जारी कर रहा है। ग्राम पंचायत सवा में तैनात सफाई कर्मी प्रकाश की मृत्यु 27 जून 2025 को हो गई थी। नियमानुसार कर्मचारी की मृत्यु के तत्काल बाद विभाग को इसकी सूचना देकर वेतन प्रक्रिया पर रोक लगानी चाहिए थी। विभाग की कार्यशैली ऐसी रही कि सफाई कर्मी प्रकाश की मृत्यु के बाद भी जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और यहां तक कि नवंबर माह का वेतन भी उनके बैंक खाते में निर्बाध रूप से भेजा गया। मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब मृतक प्रकाश के पुत्र गोविंद को मृतक आश्रित कोटे के ...