सिमडेगा, जून 26 -- सिमडेगा, अफजल इमाम। जिले के केरसई के बासने गुलझरिया गांव से बुधवार को अंधविश्वास की एक चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बावजूद एक ग्रामीण के शव पर रातभर झाड़-फूंक का खेल चलता रहा। मृतक की पहचान नान मेहर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात नान मेहर को सांप ने दंश लिया। इसके बाद परिजन नान मेहर का झाड़ फुंक कराने लगे। मंगलवार की सुबह तक स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सको ने मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी। इसी बीच परिजन नान मेहर की मौत को स्वीकारने की बजाय घर वापस ले गए और अंधविश्वास की जद में आकर वैद्ध के सहारे उसे पुनर्जीवित करने की कोश...