लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कई इलाकों मे आज भी नाले बीच सड़क पर खुले हुए हैं। ये इतने खतरनाक हैं कि इनमें ज़रा सी चूक होने पर आदमी क्या, पूरी-की-पूरी गाड़ियाँ भी समा जाएँ। उम्मीद की जा रही थी कि नगर निगम ठाकुरगंज हादसे के बाद चेत जाएगा और कुछ काम शुरू करेगा, लेकिन नगर निगम और उसके अधिकारियों पर इस घटना का कोई खास असर नहीं हुआ। भले ही एक परिवार का सहारा छिन गया, लेकिन भविष्य में किसी और के बेटे-बेटी के सिर से उसके पिता का साया न उठे इसके लिए भी नगर निगम काम नहीं कर रहा है। नाले अभी भी सड़क पर खुले पड़े हैं। हिंदुस्तान ने सोमवार को शहर के कई इलाकों के नालों की पड़ताल की, तो नगर निगम की हकीकत सामने आ गई। कहीं कोई काम होता नहीं दिखायी दिया। --- मिल रोड नाले का पत्थर सड़क के बीच में टूटा, बच्चों-बुजुर्गों की ले सकता है जान भवानीगं...