मधुबनी, सितम्बर 16 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। शहर के निधि चौक स्थित निजी स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार सुबह मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजन अस्पताल प्रशासन पर अधिक पैसे का डिमांड करने तथा शव नहीं सौंपने का आरोप लगा रहे थे। जबकि अस्पताल प्रशासन इलाज एवं जांच का पैसा भुगतान नहीं करने की बात कर रहे थे। परिजनों द्वारा शोर मचाने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में स्थानीय लोगों एवं शोकाकुल परिवार के रिश्तेदारों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। परिजनों का कहना था कि चार दिन पूर्व करीब 18 वर्षीय प्रदीप यादव का इलाज कराने यहां आए थे। कई जांच भी कराया गया था। एक दिन पूर्व दुबारा भर्ती कराया गया। रविवार रात उसकी मौत हो गई। जब शव लेने गए तो अस्पताल प्रशासन द्वारा मनमाना पैसा ...