नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डॉक्टरों ने एक महिला के अंगदान की इच्छा को पूरा करने के लिए उसके मृत शरीर में फिर से रक्त का संचार किया। इसके बाद डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण के लिए उनके लिवर, किडनी समेत अन्य अंग निकालकर संरक्षित किए। इनमें से लिवर और किडनी तीन अलग-अलग लोगों को प्रत्यारोपित किए गए, जबकि कॉर्निया और त्वचा को संरक्षित किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि पूरे एशिया में यह पहला मामला है जब किसी के मृत शरीर में मशीन के द्वारा इस तरह से रक्त संचार किया गया हो। बीती 5 नवंबर को, 55 वर्षीय महिला गीता चावला को सांस लेने में तकलीफ के कारण द्वारका स्थित एचसीएमसीटी मणिपाल अस्पताल ले जाया गया। मोटर न्यूरॉन रोग के कारण वह बिस्तर पर थीं और लकवाग्रस्त थीं। 6 नवंबर की रात उन्होंने अंतिम सांस ली, तो परिवार ने उनके अंगदान की इच्...