बस्ती, अक्टूबर 9 -- लालगंज थानाक्षेत्र के बानपुर गांव में पांच अक्टूबर को अदिति पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि नहीं कर सकी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अदिति की मृत्यु जहर से हुई या किसी अन्य कारण से। इस बीच, मृतका के पिता दिलीप चंद्र मणि निवासी खरवनिया, थाना महुला (जनपद संतकबीर नगर) ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तहरीर देने के बावजूद अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। दिलीप के अनुसार, उनकी बेटी की शादी 16 जून 2024 को बानपुर निवासी सुनील के साथ हुई थी। तिलक में 16 लाख रुपये ऑनलाइन, एक लाख रुपये नकद, कार और करीब दस लाख रुपये के जेवरात दिए...