महोबा, नवम्बर 12 -- अजनर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के आरी गांव में कुएं में तीन बहनों के शव मिलने के बाद मौत के कुआं के आस पास जाने से भी लोग डर रहे है। तीन बहनों की मौत के बाद ग्रामीण इस कदर डरे है कि अपने बच्चों को बाहर नहीं जाने दे रहे है। मौत के कुआं का खौफ ग्रामीणों में दिख रहा है। गांव निवासी रामलाल की तीन बेटियों 13 वर्षीय रुचि,7 वर्षीय दीक्षा और 6 वर्षीय पुष्पा के शव गांव के बाहर घंसू के कुआं में मिले थे। तीन बहनों की एक साथ मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। हादसें के बाद लोग अपने बच्चों को नजर से दूर नहीं होने दे रहे है। गांव के बाहर बच्चों को नहीं भेज रहे है जबकि खेत आने वाले लोग भी अपने बच्चों को लेकर नहीं आ रहे है। लोग मौत के कुआं के आस पास भी नहीं जा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस कुआं से तीन बहनों के शव मिले वह...