नोएडा, अक्टूबर 3 -- दनकौर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव निवासी एक युवक के शव को मौत के एक महीने बाद कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। तीन सितंबर को गांव के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 23 वर्षीय युवक शहजाद का शव मिला था। परिजनों ने सड़क दुर्घटना मानकर शव को दफना दिया था। बाद में परिजनों ने शहजाद की हत्या की आशंका व्यक्त की। परिजनों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों से शहजाद का जन्माष्टमी मेले के दौरान दनकौर में विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते उन्होंने शहजाद की हत्या कर दी और शव को एक्सप्रेस वे पर फेंक दिया ताकि लोग इसे दुर्घटना समझें। शहजाद की हत्या के बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद दनकौर पुलिस ने शुक्रवार को शहजाद के शव को कब्र से निक...