वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी में फरार चल रहे मास्टर माइंड शुभम जायसवाल और अन्य आरोपियों को जल्द भगोड़ा घोषित किया जाएगा। इसके लिए कोतवाली पुलिस एनबीडब्ल्यू (नॉन-बेल वॉरंट) की प्रक्रिया अपनाएगी और इसके बाद संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी के अध्यक्ष डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि शुभम के खिलाफ कोर्ट में गैर-जमानती वारंट जारी कराने के निर्देश दिए गए हैं। शुभम जायसवाल पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। ड्रग विभाग ने बीते 15 नवंबर को कोतवाली थाने में शुभम जायसवाल, उसके पिता भोला प्रसाद सहित 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। विवेचना के क्रम में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं को भी मामले में शामिल किया गया। सोनभद्र पुलिस ने ...