वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दवा व्यापारियों में लगातार जांच और छापेमारी के चलते भय का माहौल बना है, जिससे न्यू रिफिल प्रिस्क्रिप्शन (एनआरएक्स) दवाओं की उपलब्धता पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। दवा विक्रेता समिति के महामंत्री संजय सिंह ने इस पर चिंता व्यक्त की। मलदहिया स्थित होटल में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि पिछले एक महीने से लगातार जांच और छापेमारी के कारण व्यापारियों में खौफ का माहौल है। भय के कारण व्यापारी एनआरएक्स दवाओं को रखने में संकोच कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो एनआरएक्स दवाओं की कमी हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे नशे के खिलाफ हैं, लेकिन व्यापारियों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए। अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सप्तसागर दवा मंडी में कंपनी के अधिकृत स्ट...