वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कफ सिरप के अवैध क्रय-विक्रय मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम जांच में जुटी है। सरगना शुभम जायसवाल की पत्नी और उसके पिता के नाम से भी थोक दवा की फर्में मिली हैं। ऐसे में जांच टीम अन्य दवा कारोबारियों के परिजनों की सूची भी खंगाल रही है। जिनके नाम से फर्म संचालित है। एफएसडीए की टीम 108 फर्मों की जांच कर चुकी है। अब तक यह सामने आया है कि शुभम जायसवाल के पिता के नाम से रांची, पत्नी के नाम से कायस्थ टोला और शुभम के नाम से भी कायस्थ टोला में एक फर्म है। इस फर्म से कफ सिरप के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। अंदेशा है कि इस फर्म का उपयोग करके ही कफ सिरप का अवैध क्रय-विक्रय किया जा रहा। अधिकारियों को शक है कि ऐसे कई अन्य कारोबारी हैं जिनके परिवार में दो से तीन फर्म का लाइसेंस ...