वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने सप्तसागर दवामंडी में चल रही छापेमारी और पुलिस हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि व्यापारी भय के माहौल में हैं। निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। एक विज्ञप्ति के माध्यम से सोमवार को उन्होंने बताया कि व्यापारी विभागीय जांच में पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन पुलिस का हस्तक्षेप उचित नहीं है। उन्होंने एफएसडीए से नारकोटिक्स और साइकोट्रॉपिक दवाओं की स्पष्ट विक्रय सूची प्रदान करने का अनुरोध किया। सूची नहीं आई, तो व्यापारी इन दवाओं की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोक देंगे। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ड्रग एक्ट के अनुसार कार्रवाई होगी, लेकिन निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाना ...