वाराणसी, दिसम्बर 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में नए-नए कनेक्शन सामने आ रहे हैं। भदवर में प्रधानपति, सूजाबाद में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के मालिक के बाद अब कैंट क्षेत्र के एक होटल कारोबारी का नाम जुड़ने लगा है। मिर्जापुर पुलिस की छापेमारी के बाद अब कैंट पुलिस अपने स्तर से तफ्तीश कर रही है। मिर्जापुर में दर्ज मुकदमे में जिस आरोपी की तलाश है, वह एक होटल कारोबारी का नजदीकी है। मिर्जापुर के अदलहाट थाने में भी कफ सिरप के मामले में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसमें एक केस में अदलहाट थाने की पुलिस ने कैंट क्षेत्र के एक पते पर छापेमारी की थी। अदलहाट पुलिस के अनुसार आरोपी शिवम दुबे ने फर्म के पते के कॉलम में अपना पूरा पता नहीं दर्ज कराया है। शिवम ने पता में उस जगह का नाम दर्शाया है, जहां उसके एक खास कारोबारी का ...