नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- दुनिया भर में बीता साल रहा मौत का सबसे बेरहम साल रहा। पिछले एक दशक में पहली बार 2024 में सबसे ज्यादा मौत की सजाएं लागू की गईं। मंगलवार को एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया कि साल 2024 में कुल 1,518 लोगों को मौत की सजा दी गई। यह आंकड़ा साल 2015 के बाद का सबसे ऊंचा ज्यादा है। ये संख्या 2023 के मुकाबले 32% बढ़ी है।मौत की सजा देने में सबसे आगे ये देश सबसे ज्यादा मौत की सजाएं ईरान, इराक और सऊदी अरब में दी गईं। अकेले ईरान में ही कुल 972 लोगों को फांसी पर लटकाया गया, जो कुल वैश्विक मौत की सजाओं का 64% है। सऊदी अरब में मौत की सजा सिर कलम के जरिए दी जाती है, और वहां पिछले साल यह संख्या दोगुनी होकर 345 तक पहुंच गई। इराक में भी मौत की सजा चार गुना बढ़कर 63 हो गई।कई देशों का तो रिकॉर्ड ही नहीं एमनेस्टी...