गिरडीह, अगस्त 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद में मौत के सुरंग में घुसकर हर दिन कोयले की लूट हो रही है। चोरी के रुप में शुरू हुआ कोयले का अवैध कारोबार अब लूट का रुप ले चुका है। जिसमें हजारों की संख्या में मजदूर सक्रिय हैं। स्थानीय सीसीएल प्रबंधन अब गिने-चुने सुरक्षा कर्मियों के सहारे कोयला चोरी रोकने में फेल नजर आ रहा है। कोयले चोरी रोकने की कोशिश के दौरान कई बार सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों की पिटाई चोरों ने कर दी है। इसलिए इस चोरी को लूट कहने में कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोयला चोरी में सक्रिय मजदूरों के साहस का अनुमान इसी से लगया जा सकता है कि कबरीबाद माइंस के समीप ही चोरों ने एक विकराल सुरंग खोद दिया है। जिसमें रात तो रात दि...