पीलीभीत, अगस्त 26 -- बीसलपुर। संवाददाता गांव रसूला में छात्र का खेत में शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा पिसर्व किया गया है। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। छात्र की मौत का कारण क्या है अभी यह रहस्य बना हुआ है। बीसलपुर के गांव रसूला के पूर्व प्रधान जयवीर गंगवार के पुत्र राजीव कुमार बीते शनिवार की दोपहर हाथ में थैला और बाइक लेकर अपने पिता से बीसलपुर जाने की बात कहकर निकला था। जिसके बाद देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और आस पास के स्थानों पर उसे ढूंढा गया, लेकिन राजीव का कोई सुराग नहीं लगा। देर रात के बाद गांव से कुछ दूरी पूर्व प्रधान के खेत के बराबर चकरोड पर राजीव की बाइक खड़ी मिली। खोजवीन के बाद राजीव का शव उसी के खेत की मेड़ पर पड़ा मिला। पोस्टम...