मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ/सरधना। सरधना थानाक्षेत्र में कांवड़ पटरी मार्ग पर कपसाड़ गांव के पास रविवार सुबह करीब सात बजे दर्दनाक हादसा हुआ। गाजियाबाद निवासी चार युवक कार में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकले थे। झपकी आने के कारण कांवड़ पटरी मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के दरवाजे कटर से काटकर लाशों को बाहर निकाला गया। दो घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। गाजियाबाद के सराय नजर अली कोतवाली निवासी 24 वर्षीय नकुल कश्यप पुत्र राजकुमार, 22 वर्षीय मनप्रीत उर्फ सोनू पुत्र कमल, हिमांशु पुत...